Tuesday 26 July 2022

Education Vs Skill

 Education Vs Skill

आज के समय में सभी शिक्षा व्यस्थ्या का उद्देश्य मात्र  किताबी  ज्ञान प्रदान करना रह गया है |जो कुछ भी किताब में लिखा होता है रियल लाइफ में उसका उपयोग नहीं होता | जो भी रियल लाइफ में  उपयोग होता है वो किताब में नहीं होता |

अतः आज के समय में स्टूडेंट्स को किताबी  ज्ञान  40% एवं स्किल 60% सिखाना  आवश्यक है | अभी तक जितने भी बडे एंतेर्प्रेनुरे  हुएय है उन सभी ने अपनी स्किल को अधिकतम विकसित किया है |उदाहरण के तौर पर बिल गेट्स , मार्क जुकेर्बेर्ग , लार्री पेज , लार्ड शुगर , आदि आदि | इन्होने अपनी स्किल के द्वारा पूरी दुनिया में नाम किया है |

तो इस तरह देखे तो  आपको लाइफ में सक्सेसफुल होने के लिए अपनी स्किल को बढ़ाना ही पडेगा |

सर्वप्रथम एक बात को नोट कर ले  LEARN HOW TO LEARN  अगर आपने ये मंत्र कंठस्त कर लिया तो आपको सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता |

 

4 comments:

  1. "Thank you so much for your kind words! At Dronacharya Sewa Sansthan, we are deeply committed to our mission of serving the community and making a positive impact in people's lives. Your appreciation fuels our passion and motivates us to continue our efforts towards creating a better and more inclusive society.
    Roti bank in Mumbai

    ReplyDelete

Translate

Comments System