Friday, 23 September 2016

कुछ भी मिल जाए, चैन कहां!

कुछ भी मिल जाए, चैन कहां!


इंसान के पास जो कुछ है उससे वो कभी खुश नहीं होता. ये उसकी फितरत है. उसे हमेशा जो नहीं है, उसे पाने की चाह रहती है. अब नौकरीपेशा लोगों को ही ले लें. जो लोग 9 से 5 की शिफ्ट में काम करते हैं, उन्हें लगता है कि वो लोग कितने खुशनसीब हैं जो शिफ्टों में काम करते हैं. वो ऑफिस के काम भी कर लेते हैं और अपनी निजी ज़िंदगी का भी भरपूर मज़ा लेते हैं.
इसी तरह जो लोग शिफ्ट में काम करते हैं, उनका दर्द यही होता है कि काश उन्हें भी स्थाई घंटों में काम करने का मौक़ा मिल जाए तो तरह-तरह की शिफ्ट करने से उन्हें छुटकारा मिल जाए. कुल मिलाकर इंसान को चैन किसी तरह भी नहीं है.
आज दौर बदल रहा है. लोगों को उनकी सुविधा के हिसाब से घंटों में आकर काम करने का मौक़ा दिया जा रहा है. क्योंकि इंटरनेट की वजह से सारी दुनिया एक दूसरे से जुड़ गई है. हर वक्त ही किसी ना किसी देश में बिज़नेस चल रहा होता है.
ऐसे में कंपनियों को भी हर समय काम करने वाले लोग चाहिए. मुलाज़िमों को ये सुविधा तक दी जाती है कि आप ऑफिस का काम ऑफिस में निपटा लीजिए. बाक़ी मेल वगैरह का काम अपने घर से भी पूरा कर सकते हैं.
कई बार काम करने की ये आज़ादी पाने वाले लोगों में एक जुर्म का एहसास पैदा होने लगता है कि कंपनी उन्हें इतनी छूट दे रही है. इसीलिए उन्हें भी कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए. हो सके तो कंपनी के लिए कुछ ज़्यादा घंटों तक काम किया जाए.
ब्रिटेन की केंट यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर हीजंग चुंग ने इस बारे में एक रिसर्च की. उन्होंने पाया कि काम के परंपरागत घंटों में दफ़्तर आने वाले लोगों की तुलना में वो लोग औसतन चार घंटे ज़्यादा काम कर रहे थे, जिन्हें कभी भी दफ़्तर आकर काम करने की आज़ादी हासिल थी.
कर्मचारियों को लगता है कंपनी ने उन्हें उनकी मर्जी से काम के घंटे चुनने का अधिकार दिया है, तो, उन्हें भी खुद को साबित करना चाहिए.
इसीलिए वो ज़्यादा देर तक काम करते हैं. चुंग कहते हैं काम के घंटों पर जितना ज्यादा आपका कंट्रोल रहेगा, आपकी परेशानी उतनी ही ज़्यादा बढ़ी रहेगी. आपके ज़ेहन में हर वक़्त काम ही काम घूमता रहेगा.
लीड्स यूनिवर्सिटी बिज़नेस स्कूल की प्रोफेसर जैनिफर टॉमलिंसन कहती हैं कि पार्ट टाइम नौकरी करना, मर्ज़ी के मुताबिक़ ऑफिस आना या घर से काम पूरा करना एक चलन बन चुका है.
जिन देशों ने इस चलन को बख़ूबी अपनाया है, वहां लोग किसी तरह का कोई दबाव महसूस नहीं करते. बल्कि, वो इसी लाइफ़ स्टाइल के आदी हो जाते हैं.
फ्रांस, डेनमार्क, स्वीडन और नीदरलैंड ऐसे देश हैं जहां घंटों के हिसाब से मुलाज़िमों को पैसे दिये जाते हैं. यहां ऑफिस में बैठकर काम करना उतना ज़रूरी भी नहीं. कंपनी को सिर्फ काम से मतलब होता है.
अब चाहे आप उसे घर बैठकर करें या ऑफिस में आकर पूरा करें. अमरीका में तो ये छूट खूब धड़ल्ले से दी जाती है.
मन मुताबिक़ घंटों में काम करने के बहुत से फायदे भी हैं. इसमें लोग ज़्यादा क्रिएटिव होकर काम भी करते हैं. जैसे अगर किसी परिवार में मां और बाप दोनों काम करते हैं. तो, ऐसे में उनके लिए ये छूट किसी वरदान से कम नहीं है. अलग शिफ्ट में काम करके दोनों अपने परिवार को भी समय दे सकते हैं और कमाई भी कर सकते हैं.
हालांकि बहुत से लोग इस व्यवस्था से नाख़ुश ही हैं. सिडनी के एक इंटरनेशनल बैंक की सीनियर मैनेजर का कहना है कि इस छूट के फ़ायदे होने के बावजूद वो खुश नहीं हैं. उनके मन में एक डर बैठा रहता है कि कहीं नौकरी ना छूट जाए. इसलिए ज़्यादातर लोग ऐसे सेक्टर में जमे रहने चाहते हैं जहां उन्हें जॉब सिक्योरिटी मिलती है.
अगर आप भी मनमुताबिक़ घंटों में काम करते हैं और आपके दिल और दिमाग़ में भी किसी तरह के गुनाह का एहसास होता है, तो ये सोच रखने वाले आप अकेले नहीं. आप जैसे बहुत से लोग इस परेशानी से गुज़र रहे हैं.
कोशिश यही होनी चाहिए कि आप इस सोच को ज़हन में ना आने दें. आप मनमाफ़िक वक़्त में काम कर रहे हों या 9 से 5 वाली ड्यूटी बजा रहे हों. ये याद रखिए कि आप मेहनत करते हैं और उसका पैसा आपको दिया जाता है. लिहाज़ा किसी भी तरह के एहसास से ऊपर उठ कर बिंदास काम करें और तरक्क़ी की सीढ़ियां चढ़ें.

Sunday, 18 September 2016

अब बनें स्मार्ट ऑनलाइन खरीदार

अब बनें स्मार्ट ऑनलाइन खरीदार


ऑनलाइन खरीदारी करने का समय अगले कुछ हफ़्तों में आने वाला है.
दशहरे से ले कर दिवाली तक कई ऑनलाइन कॉमर्स वेबसाइट पर कुछ बढ़िया डिस्काउंट मिल जाते हैं.
इस समय विज्ञापनों की भरमार होती है और सभी कंपनियां ग्राहकों को ढूंढती रहती हैं.
सभी ई कॉमर्स कंपनियां चाहती हैं कि स्मार्टफोन पर उनके ऐप को आप डाउनलोड करके खरीदारी करें.
ऐसे ग्राहकों के बारे में उनके पास ज़्यादा जानकारी होती है, लेकिन स्मार्टफोन पर कभी-कभी खरीदारी करना महंगा पड़ सकता है.
इस बार त्योहार के समय अगर आप कुछ खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है.जो भी खरीदना है उसके लिए एक बजट तय कर लीजिए.

गर आप अलग-अलग ई कॉमर्स वेबसाइट पर देखें तो कुछ चीज़ों के दाम एक-दूसरे से बिलकुल अलग होते हैं. मोबाइल फ़ोन ही एक ऐसी चीज़ है जहां सभी वेबसाइट पर कीमतों में नहीं के बराबर फर्क होगा.
इसलिए सभी जाने-माने वेबसाइट पर प्रोडक्ट और उसकी कीमत के बारे में जानकारी ले लीजिए.
एक बार ऐसी सभी जानकारी को नोट करने के बाद उस सामान के साथ मिल रहे बढ़िया ऑफर को ढूंढिए.
एक बार ये करना शुरू करेंगे तो ये बात पता लगेगी कि ऐसी डील भी किसी न किसी वेबसाइट पर मिल जाती है.
अगर एक से ज़्यादा वेबसाइट पर कीमतों को जांचना है तो उसके लिए कई वेबसाइट हैं जहां कीमतों की तुलना की जा सकती है.
प्राइस देखो , कंपेयर राजा और माई स्मार्ट प्राइस जैसी वेबसाइट पर ऐसा करना बहुत आसान है.
In Association with Amazon.in खरीदते समय कहीं डिलीवरी के लिए अलग से पैसे तो नहीं जोड़े जा रहे हैं? कुछ वेबसाइट पर 500 रुपये से कम की खरीद पर ऐसा किया जाता है.
ई कॉमर्स कंपनियां ऐसा करके अपने मुनाफे को बढ़ाने की कोशिश करती हैं.



Monday, 5 September 2016

Immigration to Canada

Immigration to Canada




Are you applying for immigration to Canada?

The International Credential Assessment Service of Canada (ICAS) has been designated by the Minister of Immigration, Refugees and Citizenship as an agency authorized to provide educational credential assessment services to individuals applying for immigration to Canada.
An ICAS Assessment Report will help you understand how the education you completed compares to the education system in Canada. Once in Canada, the report can be used when looking for employment or applying for admission to education programs.
If you already have an ICAS Assessment Report and would like to include this report as part of your immigration application, please review the Upgrade Information.
Principal Applicants intending to apply as a Physician/Specialist Physician (NOC 3111 or 3112) must be assessed by the Medical Council of Canada. Individuals intending to apply as a Pharmacist (NOC 3131) must have an assessment from the Pharmacy Examining Board of Canada. Information for Physicians and Pharmacists can be found on the website of Immigration, Refugees and Citizenship Canada.
http://www.icascanada.ca/new/immigration-to-canada.aspx

https://onlineservices-servicesenligne.cic.gc.ca/eapp/eeForm.do?section=languages&webFormId=779580&lang=en



Sunday, 4 September 2016

Main Difference Between Government Job and Government's Job in India

Main Difference Between Government Job and Government's Job in India

A- In government job you will have following Facilities..
1- Monthly Salary On time..
2- Family Security ( Economically)
3-No monitoring and Performance Metric
4-Always ready to keep away from Taking responsibility of any  job.
5-Try as much as possible people to move from One office to other for simple work.
6-Be ready for Strike ( 24 hrs )
7-If people ask any information explain in such a manner so he cant understand very long process.
8-No competition and cooperation from other department ( Aham Bramhaisim)


B-In government's Job you have following Facilities
1-Salary on time
2-Family Security ( Economically)
3-Monitoring and Performance metric
4-Must be accountable for Self Decision and Work.
5-Help people as much as possible without dely.
6-Be Ready for work ( 24 hrs)
7-If any question asked by People Try to answer if don't Know immediate Search from google or Ask your Senior and reply.
8-Healthy  competitive  environment .
  
If you like to choose Option A we can't help and request you do not join our Group. If you select  Option B we most welcome you to join our Group and Support us. Just send an email with your interest and expertise at dssbastiwork@gmail.com


We are in the process to making a Group of 50000 people named ( Highly Skilled Group) 
this group will Take contract of almost all Government Contracts in India  and perform better than any Government Department . Training will be provided to Group Members Online/offline Mode.

This group Named "HSW" will follow following rules.
1- There will be two Council "Lower" and " Upper"
2- Lower council will have 101 members and upper council will have 51 members .
3- Basic qualification to be a member of the group "HSW" will be High School 
4- Lower council members Basic Qualification will be "Graduate"
5-Upper council member's Basic Qualification will be Post Graduate with 5 Years Experience in Specialized field.
6-Proposal and work will be made my Lower council Member and 2/3 members approval will be necessary from both council to bring it in reality.
7-All members including General and Council will perform their duty and share their daily work report over internet.
8-every member will spend Equal amount of money to take any contract from government .
9- The profit will be equally divided to members as per their share and work performance.

IF YOU WANT TO JOIN THE GROUP "HSW" WRITE AN EMAIL  TO dssbasti@gmail.com Mention in Subject "HSW"





Translate

Comments System