मन की बात
कभी कभी हमारा भी मन करता है की मन की बात कह ही डालू। आज मै भी अपने मन की बात पोस्ट करूँगा परन्तु कमेंट को इनेबल रखूँगा। ऐसा नहीं है की सिर्फ मै लिखू और आप रीड करे। आप भी कमेंट कर सकते है।
१- गैस की सब्सिडी ---- सरकार कहती है की जो लोग इस काबिल है की सब्सिडी छोड़ सकते है वो छोड़ दे। मै गारंटी के साथ कह सकता हूँ की अगर सभी सांसद , विधायक और सभी राजीनीतिक दलो के पदाधिकारी अपनी सब्सिडी छोड़ दे तो 50 % जनता तुरंत सब्सिडी लेना छोड़ देगी। इसमे फर्स्ट नाम मेरा होगा।
२- पेट्रोल की बचत ---- देश की जनता सामान्तया एक कार इस्तेमाल करती है परन्तु हमारे लीडर कही भी जाते है तो मिनिमम ५ से ६ कार होती है। अरे भाई एक आदमी को जनता की सेवा मे जाना है तो ५ कार का क्या काम एक कार ही काफी है
३-डिजिटल इंडिया ---मै डिजिटल इंडिया का फ़ेवर करता हूँ। परंतु कही कार या मोटरसाइकिल लेकर जाना हो तो उसका पेपर क्यों रखना आवश्यक है क्यों नहीं स्कैन कॉपी जो की मोबाइल में सेव हो उसे एक्सेप्ट किया जाता।
To be Continue................
No comments:
Post a Comment